Dark lips Causes: गुलाब की तरह होठों को नेचुरली पिंक करने के लिए अपनाएं ये नुस्खे!

Ashish
7 Min Read

होठों को नेचुरली पिंक करने के लिए अपनाएं ये नुस्खे, गुलाब की तरह होंगे मुलायम, जानें क्यों होते हैं Dark Lips

जैसा की आप सभी जानते ही है। इंसान के शरीर मे कुछ ऐशे हिस्से होते है जिन्हे ख्याल रखना काफी आवश्यक होता है। गालो के साथ साथ होंठ का भी ख्याल रखना काफी आवश्यक होता है क्यों की गाल और होंठो की त्वचा काफी हल्के एवं मुलायम होता है।और इसमें स्वेट ग्लैंड की मात्रा भी ना के बराबर होता है बस इसी कारण बस होंठो एवं गाल की त्वचा काफी जल्दी फटने एवं सुखने लग जाती है।जैसे कि देखा जाता है अक्सर लोग अपने आपको खूबसूरत और अच्छा बनाने के लिए काफी कुछ करते हैं। 

Dark lips causes

लेकिन फिर भी हुआ अपने गाल एवं होंठो का ख्याल सही तरीके से नहीं रख पाते हैं।इस कारण वर्ष उनके होंठ धीरे-धीरे काले हो जाते हैं बहुत सारे व्यक्ति ऐसे गाल एवं होंठ काफी अच्छा लगता है. वह इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कई प्रकार के प्रयास करते हैं लेकिन इसे छुटकारा पाने के लिए आपको यह जान लेना काफी आवश्यक होता है कि आपको किन गलतियों से बचाना है जिससे आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकेंगे। तो चलिए बताते हैं आपको इससे जुड़े 5 कारण। 

होठों के काले पड़ने की वजह (Reason for darkening of lips)

1. केमिकल वाले लिपस्टिक का इस्तेमाल करना

होंठ काले होने का एक वजह लिपिस्टिक और लिप ग्लोस के  जायदा उपयोग करने से भी है। इसीलिए इसका उपयोग करते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी होता है क्योंकि इस तरह के प्रोडक्ट में काफी केमिकल का उपयोग किया जाता है जो की आपकी त्वचा वाले जगह पर काफी ज्यादा नुकसान पहुचाती है आपको हमेशा कम केमिकल वाले प्रोडक्ट का उपयोग करना चाहिए जिससे आप एलर्जी जैसी समस्या से बच पाएंगे क्योंकि कई सारे लिपस्टिक ऐसे होते हैं जिसमें केमिकल पाया जाता है जिस वजह से आपको एलर्जी जैसी समस्या देखने को मिलती है। 

2. स्मोकिंग (Smoking)

धूम्रपान सेहत के लिए काफी हानिकारक होता है इसके साथ-साथ यह होठों को भी काफी नुकसान पहुंचाता है अगर आप स्मोक करते हैं तो आपको यह अभी छोड़ देना चाहिए क्योंकि स्मोकिंग करने से आपके फेफड़ा खराब होने लग जाता है और अधिक सीक्रेट पीने से आपके होंठ धीरे-धीरे काले होने लग जाते हैं। 

3. मॉश्चराइजिंग की कमी (lack of moisturizing)

सर्दियों के मौसम में अक्सर होंठ फटने लग जाते हैं क्योंकि होंठ की स्किन में तेल ग्लैंड की मात्रा ना के बराबर होता है इससे बचाव करने के लिए होंठो को समय अनुसार मॉइस्चराइज करना आवश्यक होता है होंठ फटने का कारण शरीर में पानी की कमी भी हो सकता है जिससे होंठ काले होने लग जाते हैं इसी कारण वर्ष अक्सर सर्दियों के मौसम में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है इसके साथ-साथ इसके डेड स्किन को भी खत्म करना काफी आवश्यक होता है इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको समय दर समय चीनी एवं सहद का उपयोग करना चाहिए। 

4. टैनिंग (Tanning)

धूप भी एक बहुत बड़ा वजह है होंठ काला होने के यह आपको मजाक जरूर लग रहा होगा लेकिन हम सही बता रहे हैं आप सभी की जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि धूप की वजह से होंठ काफी जल्दी काले परने लग जाते हैं क्योंकि कुछ लिपस्टिक ऐसे होते हैं जिनमें केमिकल की मात्रा अधिक होती है और वह धूप के संपर्क में आने से रिएक्ट करने लग जाता है। 

5. टूथपेस्ट से एलर्जी (allergy to toothpaste)

अगर आप लिपस्टिक का उपयोग अधिकतर नहीं करते हैं और ना ही धूमपान जैसी नशा करते हैं और फिर भी आपके होंठ काले पड़ रहे हैं तो टूथपेस्ट भी इसका एक वजह हो सकता है मेंथॉल या फिर लॉन्ग वाले टूथपेस्ट के कारण लोगों को ऐसी दिकते देखने को मिलता है क्योंकि इसमें कुछ ऐसे रसायन पाए जाते हैं जो होठों को काला करने का कार्य करता है। 

Conclusion

आज हमने जाना की होंठ काले होने के क्या-क्या कारण हो सकते हैं अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगा तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में आकर अपनी राय जरुर दे.और ऐसे ही बेहतरीन जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो अवश्य कर ले.क्योंकि हम ऐसे ही हेल्थ और फिटनेस से जुड़ी आर्टिकल आप सभी के लिए लेकर आते रहते हैं। 

FAQs- Dark lips Causes

1. काले होंठ कैसे खत्म करें? 

अपने होठों के कालेपन को समाप्त करने के लिए सभी प्रकार के नशा को त्याग दे खासकर स्मोकिंग जैसे नशा होंठ काला होने के वजह बन जाते हैं।इसे छुटकारा पाने के लिए आप केसर एवं गुलाब जल बिसलेरी को मिलाकर अपने होठों पर लगा सकते हैं जिससे कालापन काफी जल्दी समाप्त होने लग जाएगा। 

2. मेरे होंठ काले क्यों हो रहे हैं? 

केमिकल वाले लिपस्टिक नशे एवं कुछ टूथपेस्ट की वजह से होंठ काले होने लग जाते हैं। 

3. क्या लगाने से होंठ गुलाबी रहता है? 

आप अपने होठों को गुलाबी बनाए रखने के लिए बदाम तेल का उपयोग कर सकते हैं। 

4. कौन सा लिपस्टिक होठों को काला नहीं करता है? 

बिना केमिकल वाला लिपस्टिक होठों को काला नहीं होने देता है। 

5. क्या नारियल के तेल मोटा को गुलाबी प्रदान करता है? 

अगर आप नारियल तेल का उपयोग निरंतर करते हैं तो आपके होठ गुलाबी होने लग जाता है.यह इसके लिए काफी कार्यकाल साबित होता है। 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *