Homemade Collagen Powder For Glowing Skin: जैसा कि आप सभी जानते ही हैं बढ़ती उम्र का प्रभाव अक्सर हमारे चेहरे की स्किन पर दिखना शुरू हो जाता है।जैसे ही हमारा उम्र बढ़ता है वैसे ही हमारे फेस पर रिंकल्स एवं फाइन लाइंस जैसी समस्याएं दिखने लग जाती है।
इससे छुटकारा पाने के लिए लोग अक्सर कई प्रकार के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं आप सभी की जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि यह और भी कई सारे बीमारियां उत्पन्न कर सकता है क्योंकि मार्केट में बने प्रोडक्ट में कई सारे केमिकल का उपयोग किया जाता है जो कि हमारे स्किन के लिए काफी ही हानिकारक साबित हो सकता है।
Homemade Collagen Powder For Glowing Skin
अगर आप चाहते हैं कि घर बैठे इस समस्या से छुटकारा पाएं।तो आज हम आप सभी को एक ऐसे एंटी इजिंग पाउडर के बारे में बताएंगे जिसे आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं।इसमें किसी भी प्रकार की साइड इफेक्ट नहीं देखने को मिलने वाला है.आप घर पर ही इस एंटी एजिंग पाउडर को तैयार करके उपयोग कर सकते हैं जो कि आपकी स्किन के लिए काफी ही लाभदायक रहेगा।
घर पर कोलेजन पाउडर बनाने के लिए आपको इन सामानों की जरूरत होगी
- इस पाउडर को बनाने के लिए चिकन की मीट या फिर उसकी हड्डी एवं मछली का उपयोग कर सकते हैं।
- दोबारा चम्मच पानी एप्पल साइडर विनेगर एवं कोई सा भी बिनेगर का उपयोग कर सकते है।
STEP NO. 1
अगर आप इसे बनाने के लिए हड्डियों का उपयोग कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको ओवन में 180 डिग्री ग्रम पर हड्डी को आधे घंटे के लिए पकाना है लेकिन हड्डियों का उपयोग न कर मछली या फिर सलक् का उपयोग कर रहे है।तो उसे बढ़िया से वॉश कर लेना है।
STEP NO. 2
मीट हड्डियां एवं मछली इन सभी में कॉलेजन पाए जाते हैं इसलिए आपको एक बड़े बर्तन में पानी डालकर इन सभी चीजों को डाल देना है फिर जब सभी चीज अच्छे तरीके से पानी में डूब जाए.तब विनेगर डाल देनी है क्योंकि विनेगर हड्डियों से मिनरल्स को दूर करने का काम करता है।
STEP NO. 3
फिर आप उस बर्तन को चूल्हे पर भी रख सकते हैं या फिर आपके पास गेस मजूद है तो उस पर रखकर ऑन कर देनी है जब पानी उबलने लग जाए.तो उसे धीमा करना है और धीमी आंच पर लगभग 4 से 6 घंटे तक पकाना है इस बात का भी ध्यान रखना है कि पानी पर झाग बन रहे होंगे तो इसे थोड़ा-थोड़ा करके बाहर निकाल देना है। अगर आप इसे बाहर नहीं निकलेंगे तो यह पूरे तरीके से खराब हो जाएगा
STEP NO. 4
जब पानी अच्छे तरीके से उबल जाए तो इसे गैस ऑफ करके नीचे उतार लेना है।उसके बाद उबले हुए पानी को ठंडा होने दे जब वह ठंडा हो जाए तो इसे सादे कपड़े में छान लेना है।
STEP NO. 5
उसके बाद बनी लिक्विड को रात भर फ्रिज में डालकर छोड़ देना है. जब आप सुबह इसे फ्रीज से निकालेंगे तब इसकी कंसिस्टेंसी जेली की तरह देखने को मिलेगी.अगर आपको लगे की फ्रिज में रखने से इसके ऊपर फैट जैसी सतह देखने को मिल रही है.तो इसे अवश्य से निकाल दे।
STEP NO. 6
त्यार किए गए सामग्री को एक ही प्लेट या फिर कंटेनर में रखकर डिहाइड्रेट ओवन का प्रयोग करना है. फिर बेकिंग सीट पर रखकर कम से कम 60 सेल्सियस डिग्री पर डिहाइड्रेट करना है जिसे यह काफी अच्छे तरीके से तैयार होने की विधि तक पहुंच जाएगी।
STEP NO. 7
फिर आपको डिहाइड्रेट कॉलेजोन सीट को अच्छे तरीके से टुकड़ों में कर देना है।इस टूटे हुए कॉलेजोन को मिक्सर के माध्यम से पाउडर बना लेना है.बनाए हुए पाउडर को एयर टाइट कंटेनर में रखकर इसे सुखी जगह पर छोड़ दे इसके बाद आपका पाउडर पूरे तरीके से तैयार हो जाएगा और आप इसका उपयोग कर पाएंगे।
Conclusion
आज हमने जाना कि कैसे आप घर में ही इस पाउडर को तैयार कर सकते हैं.और आपको इस पाउडर को बनाने के लिए किन-किन सामग्री की आवश्यकता होगी.अगर आपको यह जानकारी जानकर अच्छा लगा तो हमारे कमेंट बॉक्स में आकर अपनी राय अवश्य दें और ऐसे ही हेल्थ और फिटनेस से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो अवश्य कर ले। क्योंकि ऐसे ही हम स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी आप सभी के लिए लेकर आते रहते हैं।